Home भदोही भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने कुष्ठ बस्ती की जमीन पर...

भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने कुष्ठ बस्ती की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर जताया आक्रोश

552
0

दिव्यांगों को सम्मान सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता: डॉ. उत्तम ओझा
भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने किया पिपरीस स्थित कुष्ठ बस्ती का निरीक्षण
कहा कुष्ठ रोगियों को मिलेगी सभी सुविधायें

भदोही। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा ने भदोही जिले के पिपरीस ग्राम स्थित जीवनदीप कुष्ठ आश्रम का आज आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुष्ठ जनित दिव्यांग लोगों के जीवन में आने वाली समस्याओं पानी बिजली स्वास्थ्य एवं रोजगार की पूरी जानकारी ली। साथ ही कुष्ठ बस्ती की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर गहरा आक्रोश जताते हुये कहा कि दिव्यांगो के कह को मारने वाले बख्शे नहीं जायेंगे।

निरीक्षण के उपरांत दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा ने बताया कि बस्ती में रहने वाले दिव्यांगों ने अपनी परेशानियों से अवगत कराते हुये कहा कि सीमांकन न होने के कारण कुछ लोग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जिसके लिये बाउण्ड्री वाल बनाकर जमीन सुरक्षित की जायेगी। डा. ओझा ने कहा कुष्ठ रोग जनित व्यक्ति दिव्यांगजन का ही एक प्रकार है कुष्ठ रोग से ग्रसित दिव्यांग जनों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिमाह 25 सौ रूपये की पेंशन प्रदान की जाती है तथा इनके लिए अंत्योदय कार्ड से राशन की भी व्यवस्था है। साथ ही अन्य प्रकार की सुविधाएं आवास, मार्ग इत्यादि की है जिसे वह जल्द ही उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे और उनका प्रयास होगा कि भदोही कुष्ठ आश्रम को कुष्ठ कॉलोनी के रूप में विकसित किया जाये। जहाँ दिव्यांग जनों के लिए शिक्षा, रोजगार,चिकित्सा, आदि के अतिरिक्त उन्हें आधुनिक जीवन जीने की सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि उनके सम्मान के लिए दिव्यांग प्रकोष्ठ की स्थापना नहीं हुई है, बल्कि दिव्यांग जनों को सम्मान दिलाना उनकी प्राथमिकता है और चाहे केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की सरकार हो उसका लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास करना है। जिसे लेकर ही वह आज जिले के दौरे पर हैं।

वहीं भारत सरकार नशा मुक्ति पुनर्वास समिति के सदस्य सुमित सिंह ने बताया कि वर्तमान की प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार दिव्यांग जनों के प्रति संवेदनशील है और सरकार का प्रयास है कि हर स्तर पर दिव्यांग जनों का पुनर्वास हो। इसी क्रम में आज यहां का दौरा किया गया है। निरीक्षण के दौरान मौजूद भाजपा नेता राकेश उर्फ पप्पू तिवारी ने कहा कि कुष्ठरोगियों की हरसंभव सहायता के लिये वे हमेशा उपलब्ध हैं। साथ में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश पासी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply