Home जौनपुर जौनपुर में प्रजनन रोकने के लिए आवारा पशुओं का किया जा रहा...

जौनपुर में प्रजनन रोकने के लिए आवारा पशुओं का किया जा रहा है बंध्याकरण

768
0
हमार पूर्वांचल

जौनपुर। पशु चिकत्सालयों के डाक्टर अब छुट्टा पशुओं को चिन्हित कर सांड़ों का बन्ध्याकरण करने में जुट गये हैं। सरकार के निर्देश पर इलाकों में बनाए जा रहे गोवंश आश्रय में चिन्हित किए गये इन पशुओं को रखा जायेगा। ऐसे साड़ों का बंध्याकरण प्रजनन रोकने के उद्देश्य से किया जा रहा है। शनिवार को शाहगंज सब्जी मंडी में घूम रहे 29 साड़ों को टैगिंग कर उनकि बंध्याकरण किया गया।

शाहगंज पशु चिकित्सालय के कार्यवाहक उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी और पशु चिकित्सकधिकारी सोंधी के चिकित्सक डा.0 विपिन कुमार के नेतृत्व में टीम शाहगंज सब्जी मंडी पहुंची। जहां 29 आवारा पशु एक झुण्ड में घूमते मिले। टीम ने एक-एक कर सभी पशुओं का टैगिंग किया। फिर उनका बंध्याकरण किया गया। खेतों में घूम रहे आवारा पशुओं को भी विभाग चिन्हित कर रहा है। इनका बंध्याकरण करने के बाद निशान के तौर पर कान में टैग कर दिया जायेगा। ताकि पहचान होने के बाद उन्हें गोवंश आश्रय में रखने में आसान हो।

डा.विपिन कुमार ने बताया कि उनका प्रजनन रोकने के लिए साड़ों का बंध्याकरण किया जा रहा है। उन्होंने ने पशुओं को खुला न छोड़ने की पशु पालकों से अपील की है। सहयोग में पशुधन प्रसार अधिकारी अरविंद कुमार, रामसेवक यादव, राजेश कुमार यादव व अन्य रहे।

Leave a Reply