Home जौनपुर दादी का आशीर्वाद लेने के बाद पट्टीदारों में मारपीट, 11 घायल

दादी का आशीर्वाद लेने के बाद पट्टीदारों में मारपीट, 11 घायल

284
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी गांव में दो पट्टीदारों के बीच चली आ रही रंजिश के चलते गुरुवार की सुबह चाचा के घर से दादी का आशीर्वाद लेकर लौट रहे युवक पर पट्टीदारों ने हमला बोल दिया। दोनों तरफ से हुई मारपीट में कुल ग्यारह लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुंचाया। जिसमें पांच लोगों की हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

उक्त गांव में दो भाइयों राम आसरे व लक्ष्मण के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसे लेकर दोनों भाइयों के बीच काफी खुन्नस रहती है। राम आसरे का पुत्र अविनाश गुरुवार की सुबह सपरिवार मुंबई जा रहा था। घर से निकलने से पहले अविनाश अपनी दादी से आशीर्वाद लेने चाचा लक्ष्मण के घर चला गया। पहले से खार खाए लक्ष्मण के परिवार वालों ने लाठी डंडे व सरिया से अचानक अविनाश पर हमला बोल दिया। बीच बचाव करने पहुंचे अविनाश के परिजन पहुंचे तो उन्हें भी मारा पीटा गया। चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बीच बचाव किया। जिसमें एक पक्ष से 22 वर्षीय राजमन, 25 वर्षीय सुषमा, 38 वर्षीय सरिता, 21 वर्षीय रेनू, 55 वर्षीय राम आसरे, 52 वर्षीय मालती, 40 वर्षीय अविनाश , 28 वर्षीय राजनाथ घायल हो गए।। इनमें राजमन, राम आसरे, मालती, अविनाश और राजनाथ की हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष से 48 वर्षीय लक्ष्मण, 45 वर्षीय संतरा देवी और 35 वर्षीय रामू को भी चोटें आयी। घटना की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने पुलिस बल के साथ मौकै पर जाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply