भदोही। जिला मुख्यालय पर 9 अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन 25 सूत्री मांगों को लेकर किया जाएगा जो दोपहर 11 बजे से सायंकाल 4 बजे तक चलेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान सपा जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार पूरी तरह से प्रशासनिक नियंत्रण खो चुका है। प्रदेश समेत भदोही जनपद में लूट, बलात्कार, चोरी, हत्या, छेड़खानी, घूसखोरी को बढ़ावा मिल रहा है।
क्रांति दिवस 9 अगस्त को जनपद के मुख्यालय पर सपा के साथ जनपद के युवा, किसान, शांतिप्रिय धरना में सम्मिलित होंगे। उन्होंने जनपद के पार्टी के पदाधिकारियों, सदस्यों, युवाओं, किसानों से धरना में सम्मिलित होने की गुहार लगाई साथ ही रैली के पूर्ण रूप से सफल होने की बात कही।
बताया कि 25 सूत्री मांगों में ईवीएम मशीन की जगह बैलेट पेपर से मतदान,उन्नाव व जौहर विश्वविद्यालय कांड, धरासायी हो चुके कानून व्यस्था के दुरुस्तीकरण, विजली व्यवस्था, किसानों के खाद को सचिवों द्वारा उचे दाम पर बेच दिए जाने, इण्टर के छात्रों की फीस में बढोत्तरी, छुट्टा पशुवों की बढोत्तरी और गोपालकों को कम पैसा दिया जाना, छुट्टा पशुओं से हो रहे नुकसान, उगापुर में सुक्खू पाल के खिलाफ षड़यँत्र रचने वाले का खुलासा समेत मुद्दे शामिल है। धरना के दौरान राज्यपाल के नाम का पत्रक दिया जाएगा।