सूरत : विगत कई दिनों से गुजरात की शांति को भंग करने का प्रयास करने वालो के लिए सूरत कमिश्नर का एक बहुत ही कड़ा और सराहनीय संदेश दिया गया है । सूरत कमिश्नर सतीश शर्मा ने उत्तर भारतीय समाज के नेताओ की चिंता को ध्यान में रखते हुए एक संबोधन में बताया कि सूरत की जनता को हमेशा भाई चारे को ध्यान में रखते हुए ताल मेल बना कर चलना होगा हालांकि गुजरात के सूरत में उत्तर भारतीय के लिए कोई ऐसी घटना नही हुई जिससे उत्तर भारतीयों को चिंता करने की जरूरत है।
कमिश्नर श्री ने कहा कि सूरत को आज तक का जो स्वरूप मिला है उसमें सभी प्रान्त से आये जन मानस का बहुत बड़ा योगदान है और प्रांतवाद को लेकर जो बयान बाजी की जा रही है वो भारत की अखंडता के लिए बहुत ही खतरनाक है। ऐसा करने वालो को सूरत प्रशासन किसी भी प्रकार का ढिलाई नही करेगा। सूरत के नागरिको को इस बात को लेकर किसी प्रकार के अफवाहों को तवज्जो नही देना है। यदि ऐसी किसी बात की सूचना मिलती है तो उसकी सत्यता की जांच करे और 100 नंबर पर सूचित करें। सूरत के हर पुलिस थानों में एक अलग से टीम बनाई गई है। हर थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्रो में रहने का कड़ा आदेश दिया गया है।
यदि किसी भी अधिकारी को अपने क्षेत्र से बाहर जाना है तो वह बिना किसी आदेश के नही जाएगा। हर अधिकारियों को उनके क्षेत्र में काम करने के लिए सुबह 9 बजे से रात के 12 बजे तक उनको अपनी ड्यूटी करनी ही है ।चुकी इस समय नवरात्रि का समय चल रहा है और यहाँ गरबा और डांडिया के बड़े बड़े आयोजन चलते है इस विषय पर बात करते हुए कमिश्नर ने कहा कि गरबा और डांडिया में भाग लेने वाले युवकों और युवतियों को किसी भी प्रकार डरने की कोई जरूरत नही है बस उनको थोड़ा प्रशासन के निर्देशों का पालन करते रहना है ।
जो लोग भी इन आयोजनों में प्रतिभागी है वो अपने घर के लोगो को उस स्थान की जानकारी और साथ मे रहने वाले दो चार लोगों के कांटेक्ट नंबर दे रखे अपने मोबाइल के लोकेशन को ऑन रखे अपरिचित से किसी भी प्रकार का व्यवहार न करे। यदि कहि कोई संदेहास्पद लगे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। यदि कार्यक्रम के बाद आने जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नही है तो 100 नंबर पर सम्पर्क करें। पीसीआर उनको उनके घर तक सुरक्षित घर तक पहुचायेगी।