Home मुंबई अनाधिकृत फेरीवालों से बढ़ी छात्रों की परेशानी

अनाधिकृत फेरीवालों से बढ़ी छात्रों की परेशानी

467
0

कल्याण। सूचकनाका नेतिवली कल्याण पूर्व में स्थित वर्षो पुराना वह सरकार मान्य श्री आर के मिश्र हिन्दी विद्यालय जिसमें सैकङो विद्यार्थीयो एवं अभिभावकों का आना जाना लगा रहता है पठन पाठन के संदर्भ में जहां अवैध हाँकरो के सङक पर अतिक्रमण से न सिर्फ स्कूल प्रशासन ही परेशान है बल्कि विद्यार्थीयो सहित उन अभिभावकगणो को भी परेशानियों का सामना करना पङता है जो प्रतिदिन अपने लाङलो को विद्यालय के मुख्य द्वार तक छोङने एवं ले जाने का काम करते है।
बता दें कि प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से विद्यालय मे प्रवेश करने से पहले तथा विद्यालय से बाहर निकलते ही विद्यालय परिसर के पास ही अवैध फेरीवालो के चिल्लहट एवं रास्ता जाम से बच्चो का मूड ऐसे ही उखङ जाता है बावजूद इसके कोई कभी आए दिन भीषण दुर्घटना से भी इनकार नही किया जा सकता।
गौरतलब हो कि इन्ही सब चिल्लहट, रास्ता जाम एवं अनहोनी आदि के मद्देनजर नजर स्कूल प्रशासन के तरफ से प्रधानाचार्य शशीकांत यादव महाशय के तरफ से कल्याण डोंबिवली महापालिका प्रभाग “ज”के प्रभाग क्षेत्र अधिकारी को पिछले दो महीने मे तकरीबन दो बार आवेदन पत्र सुपूर्द कराए दिए गए है परंतु आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक उन अनाधिकृत फेरीवालो पर कार्रवाई नही हुई जिनके कारण माता सरस्वती के मंदिर मे शिक्षा ग्रहण करनेवाले एवं शिक्षा बाँटनेवाले सभी त्रस्त है। आनेवाले मानसून के मौसम के जोर पकङने के पहले यदि इन अवैध फेरीवालो पर कार्रवाई नही होती तथा खुदा न खास्ता अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसका जिम्मेदार के डी एम सी प्रभाग “ज” क्षेत्र अधिकारी का प्रशासन विभाग ही होगा।

Leave a Reply