Home मिर्जापुर विंध्याचल दर्शन करने आये छात्र की गंगा नदी में डूबकर मौत

विंध्याचल दर्शन करने आये छात्र की गंगा नदी में डूबकर मौत

मिर्जापुर/विंध्याचल- विन्ध्याचल थानांतर्गत वाराणसी बस स्टैंड के सामने स्थित गंगा घाट पर सुबह लगभग 10 बजे एक छात्र की गंगा नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक भदोही के एक महाविद्यालय से पाँच छात्रों का समूह विंध्याचल में माता विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आया था। वाराणसी बस स्टैंड के पास पहुंचकर सामने घाट पर बहुत लोगों को नहाते देख वे लोग भी नहाने पहुंच गए ।

पंकज बरनवाल पुत्र भुवनेश्वर बरनवाल (22 वर्ष) निवासी ग्राम अजयपुर थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही का निवासी था। नहाते समय उसका पैर गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूबने लगा। यह देख कर उसका दूसरा मित्र आकाश विश्वकर्मा उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा और वह भी उसी में डूबने लगा। तीसरा मित्र बचाओ-बचाओ की शोर करने लगा, यह आवाज सुन कर पास में नहा रहे लोगों ने दौड़कर किसी प्रकार से आकाश विश्वकर्मा को तो बचा लिया लेकिन वह लोग पंकज को बचाने में असफल रहे और कुछ देर तक उन लोगों ने पंकज को खोजने का प्रयास किया लेकिन न मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया।

सूचना पाते ही मौके पर विन्ध्याचल प्रभारी विवेकानंद उपाध्याय व विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी घनश्याम अपनी पुलिस टीम के संजय सिंह यादव, अविनाश सिंह, चंदन कुमार सिंह के साथ पहुंच कर गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवक पंकज बरनवाल को नदी से निकाला। पंकज को मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान चौकी प्रभारी विन्ध्य धाम घनश्याम सिंह अपने मय फोर्स की मदद से शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply