गोपीगंज: बड़ेशिव मन्दिर परिसर में बने राजकली साहू धर्मशाला में गांधी जयंती के अवसर पर साहू समाज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती व छात्र प्रोत्साहन समारोह का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ निवासी भारत सरकार के भारतीय खाद्य निगम के सलाहकार व भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राम विलास साहू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जीवनी से लोगो शिक्षा लेने की जरूरत है! बिना किसी हथियार के सिर्फ हाथ मे गीता लिए हमारे राष्ट्रपिता पूरी दुनिया को एक संदेश दे गए आज भी हमारे समाज मे रत्नों की कमी नही है बस हम लोग हो हुल्ला से बचते है, हम किसी से कम नही है किसी भी तरह से लेकिन हमारे आदर्श राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहते है, लोगो का सम्मान करना चाहते है।
इसी क्रम में गोपीगंज साहू परिवार के नगर अध्यक्ष रोशन लाल साहू ने भी उपस्थिति लोगो को सम्बोधित करते हुए लोगो से आपस मे मिलकर समाज के लिए काम करने की अपील की।भदोही भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता ने भी समाज के प्रति वफादार बनने और राजनीति में रुचि रखने की बात कही। वही संचालन कर रहे राम गोविंद साहू ने भी बताया कि विगत वर्षों से निरन्तर चल रहे इस कार्यक्रम में कभी भी धन की कमी न तो हुई है न तो आगे भी होगी। सुबह प्रभात फेरी के कार्यक्रम में नगर भी भ्रमण किया गया। साहू समाज के छात्रों को जिसने हाईस्कूल व इंटर में अच्छे अंकों से पास हुए उनको भी प्रोत्साहन रूप में कलम,पुस्तकें व शील्ड देकर सम्मानित किया गया व उनका हौसला बढ़ाया गया।
इस मौके पर सुरियावां के पूर्व चेयरमैन नंदलाल साहू, सतीश गांधी,नंदलाल गुप्ता नंदी, मूलचंद साहू, डॉ मूलचंद साहू, जिलाजीत साहू,रोहित गुप्ता,भदोही भाजपा नगर अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता,रज्जू गुप्ता, रमेश चंद साहू, गायक राजेश परदेशी,अनुज गुप्ता, उमाशंकर साहू, मुन्नू साहू समेत सैकड़ों की संख्या मे साहू समाज के लोग मौजूद रहे।