मुंबई :विलेपार्लै पश्चिम स्थित मीठीबाई कालेज के बगल मे स्थित उषा प्रवीण गांधी कालेज के संतोकबा हाँल के तल मजले पर नवभारत टाइम्स द्वारा प्रायोजित ‘हेल्प अ स्टार’ के कार्यक्रम मे चुनिंदा बच्चो को चेक वितरण का कार्य हिन्दी फिल्म जगत के मशहूर अदाकारा अनिल कपूर के ही हाथो कराया गया।
बता दें कि यह वही मेधावी 15 बच्चे है जो 2018 के दसवीं परीक्षा में 90% से भी अधिक अंक लाकर इस हेल्प अ स्टार के कार्यक्रम मे चुने गये थे जिसके चेक वितरण के कार्यक्रम मे न सिर्फ इन बच्चो को ही श्री कपूर से रू बरू होने का मौका मिला बल्कि इनके अभिभावकगण तथा रिश्तेदार आदि भी साक्षात मिले एवं फोटो भी खिचवांए जिसमें स्वयं इन बच्चो की इस अभिनेता ने पीठ भी थपथपाई।
बतातें चलें कि इस अवसर पर अभिनेता अनिल कपूर के अलावा महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल, मलाबार हिल के विधायक मंगल प्रभात लोढा, अभिनेत्री रश्मि देसाई और नोरा फतेही, कालेज की प्रिंसिपल डा. अंजू कपूर तथा अपना सहकारी बैंक के वाइस चेयरमैन शांताराम दिवेकर एवं डायरेक्टर उमेश ठाकुर भी उपस्थित थे। ताजुब्ब की बात रही कि जबतक अनिल कपूर हाँल मे या मंच पर उपस्थित रहे पूरा हाँल सीटियों से गूँजता रहा इसी बीच उन्होने अपने गुजरे दिनो की बहुत सारी बाते इन बच्चो एवं उपस्थित जनसमूहो के बीच शेयर भी किए।