Home मुंबई हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों को किया गया...

हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों को किया गया सम्मानित

674
0

मुंबई। गोवंडी स्थित यूनिटेक हाई स्कूल में 14 सितंबर 2019 शनिवार को हिंदी दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि और वक्ता के रूप में लालबहादुर यादव “कमल” उपस्थित थे। समारोह में संस्था के संचालक सईद खान साहब, वरिष्ठ शिक्षक मुमताज सर और मुख्याध्यापक आर. बी. सिंह जी ने शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ देकर श्री यादव का भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री यादव ने हिंदी के बढ़ते प्रभाव को रेखांकित किया और बताया कि हमारी हिंदी किस तरह विश्व के अनेक देशों में अपना वर्चस्व स्थापित किया है।

कई अफ्रीकी और कैरेबियाई देशों में हिंदी का प्रभुत्व है।मॉरीशस, सूरीनाम, गयाना, जमैका, त्रिनिडाड एंड टोबैगो, फिजी आदि देशों में हिंदी पढ़ी और बोली जाती है। दुनिया के अनेक विश्वविद्यालयों में हिंदी के पाठ्यक्रम चलाये जाते हैं।कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरे भारत वर्ष में हिंदी का प्रभाव तेजी से बढ़ा है।उम्मीद की जाती है कि शीघ्र ही राजभाषा से हमारी हिंदी राष्ट्रभाषा के पद पर विराजमान होगी।

विद्यालय के अनेक प्रतियोगिताओं में सहभागी छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका सौ.संगीता केदार मैडम ने किया,और आभार मुमताज़ सर ने व्यक्त किया।

Leave a Reply