Home मुंबई अपहरण कर्ताओं के भय से छात्र-छात्राएं परेशान

अपहरण कर्ताओं के भय से छात्र-छात्राएं परेशान

298
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

ठाणे। कलवा पूर्व के रहिवासियों के बच्चों हेतु उच्च शिक्षण प्राप्त करने के लिए कालेज की व्यवस्था न होने के कारण बच्चे कलवा स्टेशन आकर ट्रेन यात्रा करके अपने विद्यालय को जाते है। छात्र-छात्राएँ दोनो समय सुबह जाना और दोपहर में लौटना तथा कुछ दोपहर में जाकर संध्याकाल लौटते हैं किन्तु जब वे अपने घर से आते-जाते है तो उन्हें अपहरणकर्ता का भय सताता रहता है, कारण कि जब बच्चे एकांत में अकेले पड़ जाते हैं तो देशद्रोही बच्चों का अपहरण कर जाते हैं। जिससे बच्चों के माता-पिता बच्चों के में इंतजार परेशान हो जाते। हैं किन्तु प्रसाशन इस तथ्य पर ध्यान नहीं दे रही है।

कलवा पूर्व में जहाँ रहिवासी रहते हैं, स्टेशन से दूर है बीच में मफतलाल कंपनी का मैदान है जो वृक्षों और झाडियों से अवरोधित है जिसका फायदा चोरों, आतंकवादियों, अपहरण कर्ताओं को भरपूर मिलता है। कुछ महिने पूर्व भास्कर नगर से एक परिवार की बच्ची गायब हुई जो आज तक नहीं मिली।प्रशासन को चाहिए कि वह कलवा स्टेशन से लेकर पूर्व के सभी नगरों में आतकोनेश्वर नगर, पौंड पाढ़ा, भास्कर नगर, वाघोबा नगर, आनंद नगर के रास्ते में जगह-जगह सीसी टीव्ही कैमरा लगवाने की व प्रशासन की देखरेख की समुचित व्यवस्था अतिशीघ्र करें। जिससे बच्चे व अभिभावक निश्चिंत होकर अपनी यात्रा कर सकें।

Leave a Reply