Home भदोही विद्यालय ने कहा पूरी फीस जमा करो नहीं परीक्षा से कर देंगे...

विद्यालय ने कहा पूरी फीस जमा करो नहीं परीक्षा से कर देंगे वंचित

460
0

विद्यालय ने कहा पूरी फीस जमा करो नहीं परीक्षा से कर देंगे वंचित
सेंट मरीज स्कूल में छात्रों को नहीं मिल रही राहत

भदोही। लाॅकडाउन में आर्थिक समस्या से जूझ रहे अभिभावकों को राहत देने के लिये भले ही प्रदेश सरकार निर्देश जारी कर रही हो किन्तु विद्यालयों पर इसका असर नहीं देखा जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण एक वर्ष से विद्यालय बंद हैं किन्तु फीस जमा करने के लिये अभिभावकों पर लगतार दबाव बनाया जा रहा है। पूरी फीस जमा न करने पर बच्चों को फेल करने की धमकी दी जा रही है। जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि छोटी कक्षा के किसी भी छात्र को फेल न किया जाय।
इस मामले में भदोही जिले के शेरवा निवासी अमित कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा है कि उनका पुत्र अनन्त सिंह कक्षा 3 का छात्र है। लाॅकडाउन के समय सितम्बर तक का फीस जमा कर दिया हूं। लाकडाउन के दौरान ही 10 प्रतिशत फीस बढ़ा दी गयी। जब अभिभावकों ने आपत्ति जाताया तो वहीं 10 प्रतिशत फीस कम कर दी गयी। बताया कि जब वे परीक्षा कापी लेने गये तो पूरी फीस जमा करने के लिये दबाव डाला गया। फीस जमा न करने पर परीक्षा कापी देने से मना किया जा रहा है। बताया कि लाकडाउन के दौरान सभी काम धंधे बंद होने के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पूरी फीस जमा करना संभव नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर अभिभावकों को राहत देने की मांग व बच्चों का भविष्य विद्यालय द्वारा खराब न करने की गुहार लगायी है।

Leave a Reply