जौनपुर : प्रयागराज मार्ग पर सिकरारा के पास बुधवार को कोचिंग जा रहे छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। रोडवेज बस में बैठने को लेकर छात्रों की परिचालक से हुई कहासुनी के बाद छात्रों ने रोडवेज की दो बसों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। छात्रों के अचानक हमले से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। घटना से आक्रोशित चालक ने सड़क पर बस खड़ी कर रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए जाम समाप्त कराया। और यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया। परिचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सिकरारा बाजार में सिविल लाइंस की एक रोडवेज बस रुकते ही कोचिंग जाने के लिए आधा दर्जन छात्र उसमें सवार हो गये। और परिचालक से बताए कि खानापट्टी मोड़ पर उन्हें उतरना है। परिचालक ने वहां पर यह बस न रुकने की बात कही तो छात्र परिचालक से उलझ गये।
छात्रों को बस से उतारने के बाद चालक बस लेकर चल दिया। तभी जौनपुरी डिपो की दूसरी बस आ गयी। और छात्र उसमें बैठने के बाद खानापट्टी मोड़ पर उतरने के लिए आवाज दिए। बस मोड़ पर रुकते-रुकते कुछ दूर आगे बढ़ गयी। इस पर मनबढ़ छात्रों ने बस चालक को अमर्यादित शब्दों से नवाजते हुए बस पर पथराव कर दिया। इस दौरान सिविल लाइंस डिपो की एक और बस आ गयी। उपद्रवी छात्रों ने उस पर भी पथराव कर दिया। जिससे दोनों बसों के शीशे टूट गये। घटना से आक्रोशित दोनों बसों के चालक ने सड़क पर ही बस खड़ी कर जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर सिकरारा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। दोनों बसों के चालक राजबली और दिलीप कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।