Home मुंबई बोरीवली में विद्यार्थियों को मिला सफलता का सूत्र

बोरीवली में विद्यार्थियों को मिला सफलता का सूत्र

516
0

मुंबई। बोरीवली पश्चिम स्थित बोरीवली मनपा माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने हेतु शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने अपना अमूल्य समय देते हुए बच्चों के साथ भाषा और समाजशास्त्र से संबंधित जानकारी साझा की। विद्यार्थियों के साथ उन्होंने विद्यार्थी हो करके बात की।

सर्वप्रथम उन्होंने भाषा में विद्यार्थियों को होने वाली समस्याओं को समझाया। उसके बाद चर्चा सत्र और बच्चों के सहभाग से बच्चों के ही द्वारा यह तय किया कि कौन से प्रश्न सच में आसान होते हैं। उसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों से यह चर्चा की कि भाषा और समाजशास्त्र में उन्हें कौन-कौन सी समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने बच्चों को आगामी वर्ष महाराष्ट्र राज्य मंडल द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा में इन विषयों के प्रश्न पत्र का प्रारूप कैसा रहेगा, इसका स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बच्चों को यह समझाया कि सही तरीकों से प्रश्नों की जानकारी और तैयारी कैसे करनी है। कौन से प्रश्न महत्त्वपूर्ण होते हैं और किन प्रश्नों को मंडल द्वारा पूछने की संभावनाएं ज्यादा है। यह बातें यादव सर ने मनपा स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के साथ साझा की।

बच्चों के साथ चर्चा करते समय उपस्थित प्रिंसिपल दिनेश त्रिपाठी सर ने यह पाया कि बच्चों को खुद ही समझ में आ रहा था कि समाज शास्त्र और भाषा के कौन से प्रश्न महत्वपूर्ण होते हैं। श्री यादव सर के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से बच्चे काफी उत्साह से भरे नजर आ रहे थे। विद्यालय के प्रिंसिपल दिनेश त्रिपाठी सर ने इस बहुमूल्य और प्रेरणादायी मार्गदर्शन हेतु यादव सर के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Leave a Reply