ठाणे। भिवंडी- 6 नवम्बर 19 दिवाली की छुट्टियों का सदुपयोग हेतु गुरुकुल सायन्स क्लास की तरफ से एक नवाचार शिबिर का आयोजन किया गया। जिसमे धामनकर नाका और मंडई स्थित 100 से अधिक विद्यार्थियों ने लाभ लिया। यह प्रशिक्षण बिल्कुल निः शुल्क था।
मार्गदर्शक के रूप में प्रोफेसर दिनेश गुप्ता आमंत्रित थे उन्होंने कहा जाता है कि भिवंडी में पहली बार इस तरह के शिबिर का आयोजन किया गया था। विद्यार्थियों ने हँसते खेलते रोबोट बनाना सीखा। सबसे बड़ी बात इस शिबिर में दिनेश जी ने इंगोनीरिंग तथा मेडिकल दोनो विषय को सरल कर समझाया। गुरुकुल सायन्स क्लास की संचालिका भाग्यश्री ठाकरे ने भी इस कार्यक्रम की तारीफ कर आगे भी ऐसे कार्यक्रम को आयोजन करने की जानकारी दी।