Home मुंबई 10 वी के विद्याथियों, आज से ही पढ़ाई शुरू कर दो- प्रो.दिनेश...

10 वी के विद्याथियों, आज से ही पढ़ाई शुरू कर दो- प्रो.दिनेश कि गुप्ता

622
0

ठाणे। कल्याण में सम्पन्न हुआ विद्यार्थी अभिभावक मार्गदर्शन शिबिर दत्त क्लासेस के माध्यम से कल्याण के बेतुरकर पाड़ा परिसर में ” स्मार्ट पेरेंटिंग और मिशन एस एस सी ” का आयोजन किया गया। वक्ता के रूप में शिक्षारत्न, महाराष्ट्र रत्न, मल्टिपल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर दिनेश गुप्ता आमंत्रित थे। पाठ करने के साथ-साथ लिखने का अभ्यास भी जरूरी है, लक्ष्य का निर्धारण, टाईम मैनेजमेंट, क्रिएटिव सोच तथा स्वस्थ के लिए व्यायाम आदि के बारे में दिनेश ने प्रैक्टिकल मार्गदर्शन किया।

सफलता के लिए शुरू से ही अभ्यास की जरूरत है। परिस्थिति कितनी भी विकट हो लेकिन मानसिक रूप से अभिभावक और विद्यार्थियों को शक्तिशाली बनना है। मोबाईल का उपयोग जरूरी हो तो ही उपयोग करें वरना इसको पहले से ही दूर रखें ऐसे कई बातों को प्रो. दिनेश ने उजागर किया। हैंड राइटिंग तथा याद रखने के कुछ टिप्स दिए।

दत्त क्लासेस के संचालक अमित दादा ने भी अभिभावकों को मार्गदर्शन कर इस शिबिर की प्रशंसा की। इस मौके पर भाऊ साहेब घुमाळ उपस्थित थे। सभी मिलाकर इस कार्यक्रम को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला।

Leave a Reply