Home बस्ती छात्रों ने बाल मेले में लगाये स्टाल, हुई जमकर खरीदारी

छात्रों ने बाल मेले में लगाये स्टाल, हुई जमकर खरीदारी

459
0
हमार पूर्वांचल
छात्रों ने लगाई खाने-पिने की स्टाल

बस्ती : शनिवार को न्यू इरा पब्लिक स्कूल रहमतगंज में बाल मेले का आयोजन किया गया। कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने चाय, पकौड़े, चाउमीन, ब्रेड पकौडा, सींक कबाब आदि के स्टाल लगाये। बच्चों ने स्टालों पर जमकर खरीदारी किया। बच्चों के लिये शिक्षकों की ओर से चाट, फुल्की, चाय आदि की व्यवस्था की गई थी।
इसी क्रम में स्टालों के बीच प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
संस्था के डायरेक्टर अयाज अहमद ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में प्रतिस्पर्धा के साथ ही रचनात्मक कार्य करने की क्षमता विकसित होती है। प्रति वर्ष यह आयोजन छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान देने के उद्देश्य से किया जाता है।
कार्यक्रम की शुरूआत तिलावत कुरान शरीफ से हुई। प्रबन्धक डा. अजीज आलम और डायरेक्टर अयाज अहमद ने छात्रों का हौसला बढाया। बाल मेले में एल.के.जी. और यू.के.जी. के छात्रों के बीच दौड़ के साथ ही खेल कूद के अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों में उमैर, हमजा, अम्मार, समीरा, नेहाद, शिफा, तौहीद के साथ ही अनेक छात्रों ने बढ चढकर हिस्सा लिया।
बाल मेले में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य आशी हसन, शहादत हुसेन, जेबा शाहीन, रेहाना फारूक, तसलीम फातिमा, प्रशान्त त्रिपाठी, जयशंकर वर्मा, तैय्यब हुसेन आदि ने योगदान दिया।

Leave a Reply