Home जौनपुर जौनपुर के एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आंबेडकर की तस्वीर लगाने को...

जौनपुर के एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आंबेडकर की तस्वीर लगाने को लेकर छात्रों ने काटा बवाल

1066
0

जौनपुर । शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के एक क्लास रूम में मंगलवार को छात्रों द्वारा डा.भीमराव आंबेडकर की तस्वीर लगाने को लेकर विवाद हो गया। भड़के छात्रों ने संस्थान में जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के लोगों के साथ छात्रों ने कोतवाली पहुंच कर घेराव कर दिया। पुलिस के समझाने बुझाने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के ठानपुर थानान्तर्गत बेलहरी गांव निवासी अजीत कुमार राम उक्त संस्थान में एमसीई ट्रेड का छात्र है। मंगलवार को अजीत ने क्लास रूम में डा.भीमराव आंबेडकर की तस्वीर चस्पा कर दिया। इस पर कक्षा के कुछ छात्रों ने विरोध कर किया। छात्रों में विवाद देख एक शिक्षक ने समझाने की कोशिश की। छात्र को समझाते हुए बताए कि ऐसी तस्वीरें कक्षा में नहीं बल्कि कार्यालय में लगायी जाती हैंं। उन्होंने ने आंबेडकर की तस्वीर कक्षा से हटाकर कार्यालय में लगाने को कहा। इस पर अजीत समर्थक छात्र भड़क गये। और शिक्षक पर संविधान निर्माता डा.भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप संस्थान से बाहर निकल आये।

किसी छात्र ने गांव में इसकी सूचना दे दी। इस पर भड़के भीम आर्मी के साथ ग्रामीण संस्थान पर पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। बवाल की खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस शिक्षक को साथ लेकर चली गयी। ग्रामीणों के साथ छात्र कोतवाली पहुंच गये। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह के अनुसार मिली तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply