Home मुंबई एससी एसटी में जांच के बाद दर्ज हो मुकदमा: टापर्स फाउण्डेशन

एससी एसटी में जांच के बाद दर्ज हो मुकदमा: टापर्स फाउण्डेशन

382
0
hmara purvanchal

मुम्बई से आनन्द पाण्डेय की रिपोर्ट

दलित का ही नहीं बल्कि किसी का भी उत्पीड़न किया जाना लोकतन्त्र में जायज नहीं है। इसी मांग को लेकर गत दिनों आजाद मैदान मुम्बई में हजारों लोग उमड़ पड़े थी। लोगों का यहीं कहना था कि हम किसी भी कानून के विरोध में नहीं हैं, लेकिन लोकतांन्त्रिक देश में बिना किसी जांच के शिकायत कर्ता की बात मानकर किसी को जेल भेज देना न्यायसंगत नहीं है।

आजाद मैदान आज दिनांक 06-09-18 को इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी और ब्राह्मण मंच टॉपर्स फाउंडेशन ने मिलकर बड़ा आंदोलन किया बड़ी संख्या में जनसैलाब का हुजूम था । संचालक कर्ता डॉ परमिंदर पाण्डेय, सचिन दुबे, आशिष दुबे, धर्मेंद्र उपाध्याय, सुरेन्द्र मिश्रा आदि बहुत से गणमान्य बक्ति ने आकर अपना बिरोध शान्ति पूर्ण तरीके से आंदोलन किया। सभी संघटन ने sc st एक्ट के बिरोध में सरकार को चेतावनी दी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो ये आंदोलन राष्टीय पैमाने पर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।।
सभी संघटन आम जनता की तरफ से माग किया गया उच्चन्यालाय द्वारा दिया गया एक्ट लागू किया जाये।।
इसके साथ ही सभी आम जनता की माग थी कि sc st एक्ट झूठा पाये जाने पर अपराध दर्ज कर फर्स्ट ट्रैक न्यायालय में मामला चलाकर झूठा अपराध दर्ज कराने वाले के खिलाफ सख्त सजा और जुर्माना का प्रावधान हो!!

Leave a Reply