आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, उ0प्र0 शासन/प्रभारी मंत्री सुरेश राणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति 2020-21 की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा जो सुझाव दिये गये हैं, उसे जिला योजना में सम्भव हो तो जोड़ा जाय। उन्होने कहा कि आजमगढ़ के विकास की जिम्मेदारी हम सभी की है, आजमगढ़ विकास की ओर बढ़ रहा है। पिछले दिनों अभियान चलाकर 1,10,000 लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार दीपावली तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे प्रारम्भ हो जायेगा, नये विश्वविद्यालय पर कार्य तेजी से चल रहा है तथा यहॉ से हवाई सफर जल्द प्रारम्भ होने वाला है।
जिला योजना समिति अधिनियम 1999 के प्राविधानों के अन्तर्गत गठित जिला योजना समिति की विचारार्थ वर्ष 2020-21 की जिला योजना समिति की 11वीं योजना है। नियोजन विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 हेतु राज्य के संशाधनों से 66,065 लाख परिव्यय को जनपद के विकास को द्रुतिगति देने हेतु सर्वसम्मति से अनुमादित किया गया है, इसमें केन्द्र द्वारा 31,790.11 एवं राज्य द्वारा 34,274.89 लाख शामिल है। कुल अनुमोदित धनराशि में विभिन्न क्षेत्रों को धन आवंटित किया गया है, जिसमें सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 12736.89 लाख, छात्रवृत्ति/पेंशन/शादी अनुदान/अत्याचार उत्पीड़न हेतु 12666.01 लाख, रोजगार सृजन हेतु 26227.71 लाख, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण हेतु 4012.71 लाख, कृषि क्षेत्र हेतु 1563.41 लाख, शिक्षा क्षेत्र हेतु 2903.50 लाख, वन एवं पर्यावरण हेतु 817.66 लाख, पशुपालन एवं दुग्ध विकास हेतु 285.61 लाख, लघु उद्योग हेतु 3318.09 लाख, पर्यटन हेतु 290.00 लाख, नगरीय पेयजल हेतु 396.92 लाख, सामुदायिक विकास/पंचायत भवन हेतु 686.06 लाख तथा वैकल्पिक ऊर्जा/प्रादेशित विकास दल हेतु 160.43 लाख आवंटित किया गया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मीरा यादव, जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ धू्रव सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकान्त राय, पूर्व सांसद लालगंज श्रीमती नीलम सोनकर, बीजेपी जन प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सीएमओ डॉ0 एके मिश्रा, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, पीडी अभिमन्यु सिंह अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।