भारत को विश्वगुरू बनाने के लिये देश को नशामुक्त करना जरूरी: सुमित सिंह
भदोही। काशियाना फाउण्डेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय नशामुक्ति एवं पुनर्वास समिति भारत सरकार के सदस्य सुमित सिंह नशामुक्त भारत यात्रा की तैयारी के तहत पुणे स्थित रालेगण सिद्धि में विश्व के प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हज़ारे से रविवार को मुलाकात कर मार्गदर्शन लिया। श्री सिंह का मानना है कि भारत को विश्वगुरू बनाने के लिये सर्वप्रथाम देश को नशामुक्त करना जरूरी है।
बता दें कि सुमित सिंह भदोही जिले के गोपीगंज निवासी हैं, जो कई वर्षों से नशामुक्ति के लिये कार्य कर रहे हैं।
श्री सिंह ने बताया कि नशामुक्त भारत यात्रा की तैयारी के वे देश की विभिन्न हस्तियों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। इसी के तहत अन्ना हजारे से मिलकर माग्दर्शन लिया गया। क्योंकि श्री हजारे में नशामुक्ति के लिये अद्भुत कार्य किया है। सुमित ने बताया कि नशामुक्त भारत यात्रा की शुरूआत देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी से शुरू होकर गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, मथुरा, वृंदावन, नोएडा, दिल्ली, कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश में निकाली जायेगी। जिसका मुख्य उद्देश्य होगा देश के युवाओं को नशामुक्त समाज बनाने के लिए जागरूक करना। इस दौरान प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, चौपाल, हस्ताक्षर अभियान सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
सुमित का मानना है कि स्वच्छता की युक्ति नशामुक्ति से ही संभव है। इसलिये स्वच्छ व सुन्दर भारत की परिकल्पना तभी साकार होगी जब देश का युवा नशामुक्त हो। नशामुक्त भारत अभियान के तहत पुणे स्थित रालेगण सिद्धि में विश्व के प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हज़ारे से औपचारिक मुलाकात के दौरान आगामी नशामुक्त भारत यात्रा को लेकर कई विषयों पर चर्चा हुई। कहा कि श्री हजारे के मार्गदर्शन से इस अभियान को गति मिलेगी। इस दौरान प्रवीण तिवारी एवं अमोल पवार उपस्थित रहे।