Home भदोही हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल से मिले सुमित सिंह

हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल से मिले सुमित सिंह

313
0

भदोही। नशामुक्त भारत बनाने की संकल्पना को साकार करने के लिये कृतसंकल्पित भदोही जिले के निवासी सुमित सिंह हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला राज भवन में माननीय बंदारु दत्तातरे जी (राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश) से मिलकर हिमाचल प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में नशामुक्त घोषणा पत्र जारी करने हेतु निवेदन किया। एवं हिमाचल प्रदेश में आगामी आयोजित नशामुक्त कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया । राज्यपाल महोदय जी ने इस अभियान को प्रोत्साहित किया एवं नशामुक्त विश्वविद्यालय हेतु घोषणा पत्र जारी करने हेतु आश्वासन दिया।
राष्ट्रीय नशामुक्ति एवं पूनर्वास समिति भारत सरकार के सदस्य सुमित सिंह ने बताया कि समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार इस वर्ष समाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय ने भारत के 272 जिलों को नशामुक्त अभियान से जोड़ा हुआ है । जिसमें हिमाचल प्रदेश के भी चार जिलों को चयन किया है जिनके नाम शिमला, कुल्लू, च्म्म्बा, मंडी नशामुक्त अभियान से जोड़े गये हैं। जिसका उद्देश्य है कि इन जिलों को नशामुक्त किया जाये। कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए सर्वप्रथम समाज को नशामुक्त होना होगा जिस प्रकार से भगवान बुद्ध व महात्मा कबीरदास जी ने अपने जीवन काल में नशामुक्ति की अलख जगाई थी। उसी प्रकार से आज हम सब को संकल्प लेना होगा कि आज के भविष्य युवा पीढ़ी को इस अभिशाप से बचना होगा। तभी हमारा संकल्प पूर्ण होगा। वैसे हम सबको ज्ञात हो कि नशा आत्मनिर्भर भारत में बाधक है। आगे सुमित सिंह कहते हैं कि यह भारत हमारे आराध्य श्री राम का है, श्री कृष्णा का है, भगवान बुद्ध का है, कबीर का है और इन सबने समाज को नई दिशा दी है। हमें इन्ही के विचारों को आगे बढ़ना होगा। इस दौरान अवनीश सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply