Home भदोही भदोही में दो हफ्ते बाद निकले सूर्यदेव, राहत

भदोही में दो हफ्ते बाद निकले सूर्यदेव, राहत

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल
भदोहीl जिले में लगातार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया था, लोग खेती व पशुओं को लेकर चिन्तित थे लेकिन शनिवार की सुबह जिलेवासियों के लिये बारिश से राहत भरी रही, सुबह सुबह भगवान सूर्यदेव के निकलने से लोगों को राहत मिलीl
मालूम हो कि इस बार लगातार दो हफ्ते से बारिश से जनपद वासियों को कई वर्षों के बाद टिप टिप बारिश देखने का मौका मिलाl भदोही में बाजरा की बुआई इसी समय होती है जब बारिश हुई, यदि मौसम साथ दे देता है तो किसान एक दो दिन में बुआई का काम चालू कर देंगे लेकिन यदि मौसम मे फिर बदलाव हुआ तो बुआई में देरी हो सकती हैl हालांकि जिला
प्रशासन ने शनिवार को भारी बारिश की सूचना के चलते जिले के सभी आठवीं तक के विद्यालय में छुट्टी की घोषणा कर दी हैl  इसे देखकर तो लगता है कि मौसम मे अभी कुछ दिन तक शायद राहत न मिले? क्योंकि आसमान में बादलों की भीड़ बनी हुई हैl हालांकि अब लोग बारिश निकलने की बात लोग कर रहे हैl जिससे लोगों की बुआई इत्यादि हो सकेl

Leave a Reply