Home भदोही कोतवाल सुनील दत्त दूबे ने फिर बढ़ाई यूपी पुलिस की शान

कोतवाल सुनील दत्त दूबे ने फिर बढ़ाई यूपी पुलिस की शान

3599
1
Ins. sunil dutt dubey
Ins. sunil dutt dubey

दो बच्चों के बाप के साथ मायानगरी में ख्वाबों की दुनिया बसाने का सपना सजा रही नाबालिक प्रेमिका के सपनों पर इंस्पेक्टर सुनील दत्त दूबे की त्वरित कार्यशैली ने पानी फेर दिया। घर से प्रेमिका को लेकर भागने के बाद मुबई जाने से पहले ही औराई पुलिस ने उसे प्रेमिका को अपनी पकड़ में ले लिया, ​हालांकि प्रेमी पुलिस के चंगुल में आने से पहले ही भाग निकला।

भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र में खमरिया बाजार निवासी फिरोज पुत्र लुटटुर आतिशबाजी का काम करता था। फिरोज की शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन प्रेम जब मन में हिलोरें लेने लगे तो भला बीबी बच्चे और समाज कहां दिखते हैं। खमरिया बाजार में चूड़ी की दुकान करने वाली  एक महिला  के घर फिरोज का  अक्सर आना जाना लगा रहता था। फिरोज उनका पड़ोसी था इसलिये उसकी आवभगत भी करते थे। उन्हें क्या पता था कि जिसे वे लोग अपना शुभचिंतक समझते थे उसी की निगाह उनकी नाबालिक 16 वर्षीय बेटी के प्रति कुत्सित हो चुकी है। वे लोग समझते रहे कि फिरोज उनका हालचाल लेने आता है किन्तु वह तो उनकी मासूम बिटिया पर डोरे डालने आता था।

महिला पुलिस के साथ नाबालिक प्रेमिका

फिरोज की नियत पर उन्हें शक नहीं था और फिरोज उनकी बिटिया को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से प्रेम जाल में फंसा चुका था। फिरोज मौका देखकर 14 जुलाई को उस नाबालिक को लेकर भाग निकला और उसके  होश उड़ गये। इस बात की सूचना उन्होंने औराई कोतवाली में दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 238/2018 धारा 363/366 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। 14 जुलाई से फिरोज अपनी नाबालिक प्रेमिका को लेकर इध उधर भटकता रहा और उसे मुबई की रंगीन मायानगरी के ख्वाब दिखाता रहा। इधर पुलिस उसे घेरने में लगी थी। फिरोज पहले उसे लेकर बनारस गया और शुक्रवार 20 जुलाई को इलाहाबाद से मुबई भागने के फिराक में था।

इधर पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी औराई राम करन यादव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औराई सुनील दत्त दुबे व उप निरीक्षक नागेश्वर प्रसाद शुक्ला की टीम ने उसका घेराव कर लिया। इसी बीच फिरोज को पुलिस आने की भनक मिल गयी और वह अपनी उस प्रेमिका को छोड़कर भाग निकला जिसे मुबई के सपने दिखा रहा था। पुलिस ने नाबालिक लड़की को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही आरोपी की तलाश कर रही है। आपरेशन मुस्कान के तहत उत्तरप्रदेश में अपना दूसरे स्थान पर रिकार्ड कायम कर चुके सुनील दत्त दूबे की प्रशंसा विभाग के अलावा स्थानीय लोग भी कर रहे है।

1 COMMENT

  1. Great job by सुनील दत्त दुबे जी द्वारा !
    कृपया आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे !

Leave a Reply