Home मुंबई मरणोपरांत कै• सुनील रवंदे के परिवार को मिला कोविड-19 सम्मान-पत्र

मरणोपरांत कै• सुनील रवंदे के परिवार को मिला कोविड-19 सम्मान-पत्र

510
0

मुंबई
वृहन्मुंबई महानगर पालिका ई/विभाग के आरोग्य खाते में कै• सुनील रवंदे सं•नि•अन्वेषक पद पर कार्यरत रह कर संपूर्ण लाकडाउन में,अपने परिवार व स्वयं के जान की परवाह न करते हुए कोरोना योद्धा बनकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए दिनांक 11 जून 2020 को परिवार पीछे छोड़ कर स्वर्गवासी बन ब्रह्मलोक में विलीन हो गये।उक्त जानकारी मिलने पर म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई के पदाधिकारी वारदातें मौके पर पहुंच कर दो मिनट का मौन रख सच्ची श्रद्धांजलि दी ,परिवार वालों को धैर्य रखने व पूर्ण सहायता करने का आश्वासन दिया। उनके परिवार की सहायता की और उनके परिवार वालों को मरणोपरांत कोविड-19 सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया।म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई के कार्याध्यक्ष वामनराव कविस्कर,सहायक सरचिटणीस शैलेन्द्र खानविलकर के नेतृत्व में उपाध्यक्ष संदीप भरणकर, पूर्ण समय कार्यकर्ता गौरव निंबालकर,संगठक प्रवीण कदम,सक्रिय कार्यकर्ता सुनील हरि जाधव,श्याम तीम्मपा वैदू के प्रयत्न से व संनिरीक्षण विभाग के उप-कार्यकारी आरोग्य अधिकारी डाॅ• सौ• निलम कदम वैसे ही संनिरीक्षण आस्थापना विभाग में कार्यरत मुख्य लिपिक चौहान मैडम व लिपिक ईश्वर के विशेष सहयोग से सभी कार्यालयिन कागदी कार्यवाही हो रही है।मृतक आश्रित पर स्वर्गीय रवंदे के परिवार को जल्द से जल्द नौकरी,पेंशन मिले,म्युनिसिपल मजदूर यूनियन की तरफ से अनवरत प्रयत्न जारी है।प्राप्त सूचना के अनुसार जानकारी मिली है कि अतिशीघ्र रवंदे के परिवार को न्याय मिल जायेगा।

Leave a Reply