भदोही। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने शासकीय अधिवक्ता प्रवेश तिवारी को शुक्रवार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
मालूम हो कि प्रवेश तिवारी शासकीय अधिवक्ता के रूप में औराई के कैयरमऊ में हुई रेलवे दुर्घटना के दोषी ड्राइवर को सजा दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने सम्मानित किया। एक खास बात यह है कि प्रवेश तिवारी उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र का प्रभावशाली शासकीय अधिवक्ता के रूप में अपने को स्थापित करते हुए दोषी को सजा दिलाई। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के बाद प्रवेश को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। प्रवेश तिवारी ने कहा कि शासकीय अधिवक्ता के रूप में गलत लोगों को सजा दिलाना मेरी प्राथमिकता है। इस सम्मान को लेकर प्रवेश तिवारी ने सरकार, पुलिस अधीक्षक, अपने विद्वत गुरुजनों सहित सभी मित्रों का आभार व्यक्त किया।