जवाबदार अधिकारी कूम्भकर्ण निद्रा में
सचिन( सूरत)- :एक तरफ देश विकास के ओर सफलता के कदमों को चुम रहा है। तो दुसरी ओर इसी देश के ही कुछ लोग बद इरादतन देश को बदनाम करते नजर आ रहा है।
सचिन बिस्तार में GIDC होने के कारण यहाँ पर परप्रांतियों लोग ज्यादा रहते है। और यही परप्रांतियों लोग रातपाली दिनपाली काम करते हुए परेशान रहते है। नज़दीक में मिले प्रतिदिन जरूरत की सामग्री बिना जांच पड़ताल किये ही संग्रह कर लेते है। ओर इसी के वजह से काला बजारी करने वाले इन भोलेभाले लोगो को अपना शिकार बना ले रहे है। सचिन गाम तथा GIDC विश्व तारों में करीब 100 से 150 जितना गैस रिफिलिंग की दुकान कई बर्षो से अवैध रूप से चलाई जा रही हैं।
19 किलो ओर 14 किलो बाटला से – 5 किलो के छोटे बोतल में रिफिलिंग के जरिए भरने का सिलसिला जोरशोर में चलरहा है। इंग्लिश तारों में गैस रिफिलिंग के अवैध धंधे से कई बार अनेक लोगों की जाने चली गई ,परंतु यहां संबंधित प्रशासन कुंभकर्ण की निद्रा में सोया हुआ है। जिससे एक गैस रिफलिंग के व्यवसाय करने वाले माफिया अपनी दुकानें अच्छी तरह से चला रहे हैं। फिर भी जवाबदार अधिकारी इन काला बाजारियों को चंद पैसा के खातिर पनाह दे रहे है। और आगे कई बड़ी हादसो का इंतज़ार कर रहे है।