सूरत : सूरत के नवसारी लोकसभा क्षेत्र में उत्तर भारतीयों के वोट बैंक का बहुत महत्व पूर्ण भूमिका रहती है। हर प्रत्याशी उत्तर भारतीयों को रिझाने के लिए अपने-अपने हथकंडे के चाल चल रही है, इसी सीलसिले में 4 अप्रैल को उत्तर भारतीयों के नेताओ का एक समूह, वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्याशी सी.आर.पाटिल के आवास पर मुलाकात की और उत्तर भारत के लिए ट्रेन के अपने मुद्दे को बड़ी गर्म जोशी से रखा।
विगत हो कि उत्तर भारत के लोगो के लिए सूरत से उत्तर भारत के लिए छुट्टियों में जाने के लिए ट्रेन की बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए अब तक कि समस्या थी रेलवे के दोहरी करण पर अब दोहरी करन का कार्य पूर्ण हो चुका है तो लोगो की आशाएं बढ़ गयी है कि जल्द से जल्द ट्रैन मिल जाय और लोगो को इस साल मुश्किलों का सामना न करना पड़े। हमार पूर्वान्चल से बात करते हुए उत्तर भारतीय नेता मुन्ना तिवारी ने बताया कि उत्तर भारतीयों के लिए बहुत जल्द ट्रैन मिल जाएगी। मुन्ना तिवारी के अनुसार सांसद ने कहा है कि उत्तर भारतीयों के लिए ट्रेन एक बहुत बड़ी समस्या है, ट्रैन के लिए उत्तर भारतीयों का संघर्ष जायज है जिसे देखते हुए यथा शीघ्र ट्रैन की घोषणा होने वाली है। कोई निश्चित समय न बताते हुए तिवारी ने बताया कि संसद जी के सामने ट्रैन की समस्या हमेशा रखी जा रही है।
अब देखने वाली बात ये है कि यही मुन्ना तिवारी जी का कुछ महीनों पहले संसद के तरफ से कहा गया था कि मार्च के अंत तक कम से कम 4 से 5 ट्रेन मिल जाएगी परंतु अब अप्रैल महीने का लगभग एक पखवारा बीत जाने के बाद भी इस बात की कोई औपचारिक घोषणा नही हुई है। क्या ये घोषणा एक चुनावी झुनझुना बन कर रह जाएगा या फिर उत्तर भारत के लिए वाकई ट्रैन की सुविधा मिलेगी या सांसद सी.आर.पाटिल के द्वारा उत्तर भारतीय वोटरों को लुभाने के ये एक और चाल है?