Home वाराणसी सुरेंद्र सिंह वाराणसी के नए जिलाधिकारी नियुक्त

सुरेंद्र सिंह वाराणसी के नए जिलाधिकारी नियुक्त

1333
1
कृष्ण कुमार द्विवेदी

वाराणसी। वाराणसी के लोकप्रिय जिलाधिकारीयों में से एक योगेश्वर राम मिश्र का शनिवार को शासनादेश पर तबादला हो गया। उन्हें विशेष सचिव लोक निर्माण बनाया गया है। उनकी जगह कानपूर के चर्चित डीएम सुरेंद्र सिंह को वाराणसी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बताते चलें कि अक्टूबर 2016 में जयगुरुदेव समागम में हादसे के बाद उस वक्त के डीएम विजय किरण आनंद का तबादला कर दिया गया था जिसके बाद यहां तैनात किए गए योगेश्वर राम मिश्र ने काशिवाशियों के हित में अनेकों कार्य किये। जिससे काशी की जनता ने इनको अपने दिल में जगह दी।शासन द्वारा शनिवार को जारी किए गए सात आईपीएस ऑफिसर्स के तबादले की लिस्ट में इनका भी नाम है।

बनारस के जिलाधिकारी पद पर उनकी जगह सुरेंद्र सिंह को तैनात किया गया। सुरेंद्र सिंह 2005 बैच के आईएएस हैं। ये करीब ढाई महीने एक कॉलेज में प्रवक्ता पद पर कार्य कर चुके हैं। प्रोविजन पीरियड के दौरान पहली तैनाती मेरठ में हुई थी। फिर एसडीएम के रूप में पहली तैनाती फिरोजाबाद में हुई। इसके बाद सीडीओ के पद पर आगरा में तैनात हुए। डीएम के पद पर पहली तैनाती मेरठ के बाद भदोही में हुई। इसके बाद इन्हें अप्रैल 2017 में कानपुर का डीएम बनाया गया था। अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने सबसे ज्यादा जोर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सफाई, गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण को दुरुस्त करने में लगाया था।

1 COMMENT

  1. हरीश सर को बहुत बहुत धन्यवाद

Leave a Reply