सुरत। आज सुबह तड़के जब सभी लोग चाय की चुस्की से अपने आलस को भगाने की कोशिश कर रहे थे, कि अचानक टीवी पर न्यूज़ रीडर की जोरदार आवाज सुन कर सभी लोग चैतन्य हो गए। चरों तरफ भारतीय वायु सेना और भारत सरकार के कारनामे की चर्चा होने लगी।
कारनामा था भारत का पकिस्तान पर एयर स्ट्राईक, स्ट्राईक नम्बर 02
जब उरि अटैक हुवा था तब भारतीय सेना के वीर जाबाज सैनिक पकिस्तान के अन्दर घुस कर सर्जिकल स्ट्राईक किये थे। और अब पुलवामा आत्मघाती अटैक के बाद भारतीय वायु सेना के वीर जाबाज मिराज 2000 से पाक अधिकृत कश्मीर पर कहर बन कर टूट पड़े। प्राप्त जानकारी के 1000 किलोग्राम बम भारतीय वायुसेना ने बरसाया और 4-5 आतंकी लान्चिंग पैड तबाह कर दिए जिसमें लगभग 200 से 300 आतंकी मारे गए। इस एयर स्ट्राईक को जनता अपने शहीदों का बदला मान रही है, और हर तरफ भारतीय सेना और भारत सरकार के जयकारे गूंज रहे हैं।
इसी कड़ी में आज शाम को सुरत में कोहिनूर मार्केट के सामने “साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन” द्वारा पटाखे फोड़ कर और एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। पुरा कपड़ा मार्केट पटाखों की आवाज के साथ-साथ भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, भारत सरकार जिन्दाबाद के नारों से गूंजायमाँ था। इस खुशी के मौके पर सावरमल जी बुधिया (अध्यक्ष), सुनील जैन (सचिव), सुरेन्द्र जैन (कोषाध्यक्ष), सचिन अग्रवाल (बोर्ड मेम्बर) तथा अन्य सभी व्यापारी बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में “भारतीय सेना और भारत सरकार की सराहना की और कहा की हमें हमारी सेना और सरकार पर गर्व है।”