ठाणे: मुलुंड चेकनाका के पास सुबह 8.30 बजे दिनांक 4 दिसंबर 2018 मंगलवार को अचानक एक बाईक ( MH-14 CZ 2212) से टक्कर लगने से सुरेन्द्र कुमार शर्मा (उम्र 40 वर्ष) दुर्घटना के शिकार हो गये। सुरेन्द्र कुमार एक चार चाकी वाहन के चालक हैं, वाहन प्राइवेट गाड़ी है जिस पर वह नौकरी करता है। जिससे अपनी और अपने परिवार की आजीविका चलाता है। चालक अपनी वाहन खड़ी करके टोल पास लेने के लिए गाड़ी से उतरकर रोड पार कर रहे थे अचानक एक बाईक से टक्कर लग गयी जिससे उनके पैर, हाँथ फैक्चर हुए और सिर में भी चोट आयी। सुरेन्द्र कुमार को लेकर एम्बुलेंस पोलिस के साथ सायन हास्पीटल मुंबई महानगर पालिका अस्पताल में ले गयी जहाँ उनका उपचार शुरू हुआ।
सुरेन्द्र कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला, गाँव सतलपुर-सिकरारा के निवासी हैं।मुंबई व ठाणे में रहने वाले उनके परिजन सायन हास्पीटल में पहुँच कर उनकी देखभाल में लगे हुए हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के महाराष्ट्र राज्य के महासचिव श्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि सुरेन्द्र कुमार पहले से कुछ बेहतर है पर हास्पीटल की व्यवस्था कुछ ठीक नजर नहीं आ रही है। अनिल कुमार शर्मा को यह खबर मिली तो तुरंत हास्पीटल पहुंचे और सुरेन्द्र कुमार की आवश्यकता के अनुरूप सहायता प्रदान की। अनिल कुमार ने बताया कि वाहन मालिक भी आये थे जो चालक के उपचार हेतु खर्च दे रहे हैं।