Home जौनपुर मुम्बई में हुई अविनाश की हत्या में शक की सूई जौनपुर के...

मुम्बई में हुई अविनाश की हत्या में शक की सूई जौनपुर के पूर्व शिवसेना प्रत्याशी पर

3304
0
mumbai
मुंबई के बहुचर्चित अंबोली हत्याकांड के अहम गवाह अविनाश सोलंकी की फाइल फोटो

मुंबई के अंधेरी में अविनाश सोलंकी नामक पुलिस मुखबिर की हत्या हो गयी। उसका शव एम आई डी सी स्थिति एक गोदाम से बरामद हुआ घटना के बाद से गोदाम का मालिक और अविनाश का दोस्त निलेश रविन्द्र शुक्ला फरार बताया जा रहा है, जिससे पुलिस का प्रथम दृष्टया आपराधिक संलिप्तता शक की सुई निलेश की तरफ इशारा कर रही है।

बता दें कि यह निलेश रविन्द्र शुक्ला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले बसरहा के निवासी है, जो मुगरा बादशाहपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सीमा द्विवेदी और काग्रेंस प्रत्याशी अजय दूबे ‘अज्जू’ के प्रतिद्वंदी प्रत्याशी बनकर शिवसेना से चुनाव लड़ा था । जिसमें निलेश रविन्द्र शुक्ला को मात्र नौ सौ चालिस वोट मिला था। बहरहाल, पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है। मृतक अविनाश सोलंकी उर्फ बाली अंबोली में दोहरे हत्याकांड का अहम गवाह भी था। साल 2011 में हुए इस हत्याकांड में चार लोगों को उम्रकैद हो चुकी है, पुलिस इस हत्याकांड को उस केस के तहत भी खंगाल रही है।

मुंबई पुलिस के अनुसार अविनाश की लाश सोमवार (20 अगस्त) को अंधेरी एमआईडीसी में अपोलो इंडस्ट्रियल एस्टेट के एक गोदाम में मिला। जो निलेश रविन्द्र शुक्ला है। शव क्षत-विक्षत अवस्था मे पड़ा था, कई जगह शरीर कटा गया था । एमआईडीसी पुलिस का कहना है,कि लाश देख यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक का धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा गया। डीसीपी नवीन रेड्डी के अनुसार आसपास के लोगों को बदबू से भनक न लगे, इस नाते क़ातिल गोदाम का एसी चालू छोड़कर फरार हो गया। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि दस साल पहले अविनाश सोलंकी और नीलेश रविन्द्र शुक्ला के बीच घनिष्ट मित्रता थी और वे दोनों को ड्रग बेचते हुए एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार किया था। थोड़े समय बाद नीलेश रविन्द्र शुक्ला को जमानत मिल गयी, लेकिन अविनाश सोलंकी अंदर ही रहा था। बाद में अविनाश सरकारी गवाह बन गया।

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने निलेश रविन्द्र शुक्ला के छोटे भाई संजय रविन्द्र शुक्ला जो कि उत्तर भारतीय एकता मंच का राष्ट्रीय सचिव, हमारा मेट्रो समाचार पत्र का मुम्बई ब्यूरो व चीफ शिवसेना संगठक अशोक तिवारी के करीबी माना जाता है,उसे तथा पिता रविन्द्र शुक्ला को गिरफ्तार करके पुछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो संजय शुक्ला और पिता रविन्द्र शुक्ला ने संदिग्ध आरोपी निलेश रविन्द्र शुक्ला से कोई सम्बंध न रखने की बात कर रहे हैं।

मुंबई के अंबोली इलाके में 20 अक्टूबर 2011 को चर्चित दोहरे हत्याकांड की घ्ज्ञटना घटित हुई थी। यह घटना उस समय घटित हुई महिलाओं से छेड़खानी का विरोध करने पर कीनन सांटोस और रुबेन फर्नांडिज की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में चार आरोपियों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में 17 लोग दंगा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे। राष्ट्रीय सुर्खियों में आने के कारण इस मामलें को महाराष्ट्र सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट के हवाले कर दिया था।

Leave a Reply