भदोही । जिले के पिपरिस गाँव मेंं जयदीप हॉस्पिटल के निदेशक डा. वी के दूबे द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को किया गया । जिसमें 300 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा दी गई ।
शिविर के आयोजक डा. दूबे ने कहा कि जनसेवा ही सच्ची समाजसेवा है । लोगों को चाहिए कि जहां तक हो सके गरीबों की मदद के लिए आगे आए । क्योंकि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है । कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से ऐसे मरीज होते हैं जो पैसे के अभाव में अच्छे इलाज की सुविधा प्राप्त नहीं कर पाते हैं । लिहाजा उनको राहत देने के लिए स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है । बताया कि उनके हॉस्पिटल में पैसे के अभाव में किसी भी गरीब मरीज को निराश नहीं होना पड़ता है। इस मौके पर उपस्थित सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही पेट, नाक, गला, दांत, आंख आदि रोगों से संबंधित जितने भी मरीज आए उनका स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई।
इस मौके पर डॉ प्रशांत दूबे, आई सर्जन डॉ केएन तिवारी सहित अस्पताल के कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। शिविर का आयोजन करने में गुड्डू दूबे , मुरलीधर दुबे इत्यादि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।