Home भदोही स्वीपरों ने लगाया जाम।

स्वीपरों ने लगाया जाम।

548
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

गोपीगंज ( भदोही) नगर के ज्ञानपुर रोड स्थित नगर पालिका के सामने सड़क पर अचानक सैकड़ो की संख्या में स्वीपर अपने कुनबे के साथ बैठकर चक्का जाम कर दिए लगभग 15 मिनट तक चले जाम को कोतवाल पहुचकर छुड़वाए। शुक्रवार को देर रात पालिका परिषद के पीछे निवासी स्वीपर सैकड़ो महिलाओं पुरुषों के साथ अचानक सड़क पर बैठ कर जाम लगा दिए। आक्रोशित स्वीपरों का कहना था कि पिछले एक सप्ताह से उन लोगो के आवास पर शाम होते ही ईट पत्थर गिर रहा है जिससे घर के बाहर बैठे और छतों पर सो रहे परिजनों के जीवन का खतरा बना है ऐसे पत्थरबाजों को पुलिस गिरफ्तार करे।

चक्का जाम की सूचना लगने पर डायल 100 मौके पर पहुचकर आक्रोशित लोगों को समझाना चाहे लेकिन वो लोग नही माने तब जाकर कोतवाल संजय राय मौके पर पहुचकर लोगो को समझा बुझाकर और कार्यवाही की बात बोलकर स्वीपरों को सड़क से हटाकर उनके आवास जाकर मामले की छानबीन में लगे।

Leave a Reply