भदोही। भले सरकारें वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करती है और इसी क्रम में तरह-तरह की योजना भी बनाती है जिससे पेडो की संख्या में वृद्धि हो और वातावरण अच्छा रहे। लेकिन यह बात केवल कहने मात्र तक रह जाती है। कुछ प्रतिशत ही इस पर अमल हो पाता है।
बहुत से कार्यक्रम में देखा जाता है कि नेता या अधिकारी किसी खास मौके पर वृक्षारोपण करके मीडियाबाजी कराकर निकल लेते है बाद में उस पेड का क्या हुआ किसी को कुछ पता नही। लेकिन समाज में आज ऐसे भी लोग है जिन्हें पेडों से बहुत ही प्रेम है। कोई काम भले पीछे हो लेकिन वृक्षारोपण में पीछे न हो। वह भी केवल एक दिन, दो दिन, एक हफ्ता, एक माह या एक वर्ष से नही बल्कि लगातार तीन वर्षों से हर मौसम में दो से लेकर पांच पेडों का वृक्षारोपण करना जिनके जीवन का उद्देश्य ही बन गया है। ऐसे वृक्ष मित्र का कोटि कोटि आभार।
यह कारनामा और कही नही भदोही जिले में ही हो रहा है। और यह पुनीत कारनामा करने वाले है ज्ञानपुर के तहसीलदार देवेन्द्र कुमार जो लगातार तीन वर्षों से प्रतिदिन दो-पांच पेडों का वृक्षारोपण करते है। इसकी बानगी आपकों ज्ञानपुर तहसील की हरियाली को देखकर लगाया जा सकता है।
लगभग पांच महिने में देवेन्द्र कुमार पांच सौ वृक्षारोपण कर चुके है। इनके इस मिशन को देखकर पूरा जिला गदगद है। आज रविवार को देवेन्द्र कुमार का जन्मदिन है। और जन्मदिन के मौके पर भी देवेन्द्र कुमार ने वृक्षारोपण करके अपना जन्मदिन मनाया। मालूम हो की यह वृक्षारोपण का अभियान 14 जुलाई 2016 से लगातार चल रहा है।