रिपोर्ट-रामलाल साहनी
ड्रमंडगंज(मिर्जापुर)- पुलवामा में शहीदों पर हो रहे आतंकी हमलों के विरोध में सोमवार को माध्यमिक विद्यालय मड़वा धनावल के बच्चों ने आतंकवाद के उन्मूलन के लिए जागरूकता रैली निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग किया। स्कूल से प्रधानाचार्य शिरीष कुमार द्विवेदी ने छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र हाथों में आतंकवाद एवं पाकिस्तान विरोधी हैंडबिल लेकर नारेबाजी कर रहे थे। जागरूकता रैली में बच्चों के साथ ग्रामीणों ने भी जमकर सहयोग किया।
गांव भ्रमण के बाद स्कूल में हुई सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि पांच दिन के अंदर पैंतालीस जवानों की शहादत का बदला अवश्य लिया जाना चाहिए। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किए जाने का सही समय आ गया है। पुलवामा हमले के मास्टर माइंड को सुरक्षा बलों द्वारा मारा जाना सकारात्मक संकेत को प्रकट करता है। उम्मीद है कि शीघ्र ही शासन भीषण कार्रवाई कर देश वासियों के भरोसे पर खरा उतरेगा। सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य अवध नारायण त्रिपाठी एवं संचालन रामपाल दूबे ने किया। इस दौरान विवेक कुमार सिंह, जय नारायण शुक्ला, राजेश सिंह, कमला शंकर, कुलदीप सिंह, वंशनारायण शुक्ला सहित अन्य लोग भी रहे।