जौनपुर : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा शिक्षक दिवस के दिन वित्तविहीन शिक्षकों को अयोग्य कहने एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रेणु मिश्रा को केशदान(मुंडन )करने पर अपशब्द कहने व बंद मानदेय को चालू कराने के लिए चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री निंदा यात्रा का सोमवार को जनपद जौनपुर में वित्तविहीन शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया। मछलीशहर रोडवेज से लेकर कार्यक्रम स्थल टी.डी.कॉलेज तक निंदा यात्रा निकाली गयी।
इसी बीच बरईपार चौराहे पर सपाजिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने भी शिक्षक विधायक संजय मिश्र, उमेश द्विवेदी एवं रेणु मिश्रा का स्वागत करते हुये वर्तमान सरकार की शिक्षक विरोधी नितियों का विरोध करते हुये समर्थन दिया।
वित्तविहीन शिक्षकों ने टी.डी.कालेज में सरकार के खिलाफ वित्तविहीन शिक्षकों ने जमकर भडास निकाली तथा मांगो को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन डीआईओएस प्रतिनिधि सहजिलाविद्यालय निरीक्षक मंजुलता वर्मा को सौंपा। शिक्षक महासभा के प्रदेशाध्यक्ष शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि यह सरकार शिक्षक विरोधी है पुर्ववर्ती सरकार ने अल्पमानदेय दिया था जिसे वर्तमान भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किये गये वादे से मुकर कर बंद कर दिया।
वही शिक्षक विधायक संजय मिश्र ने कहां कि शिक्षा में राजकीय एवं सहायता प्राप्त शिक्षकों की मात्र 15℅ सहभागिता है जबकि वित्तविहीन शिक्षको की 85℅ भूमिका है। ऐसे में शिक्षकों को समान कार्य का समान वेतन नही मिला तो शिक्षक समाज के लोग सरकार को उखाड फेकने का काम करेगें। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्षा रेणु मिश्रा ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ साथ महिलाओं का भी सम्मान नही करती है।महिलाओं का आभूषण उनके केश होते है लेकिन सरकार की कार्यशैली से तंग होकर मुझे शिक्षक दिवस के दिन मुंडन कराना पडा परंतु मुख्यमंत्री द्वारा सहानुभुति की जगह निंदा सुनना पडा।
प्रदेश महासचिव अशोक राठौड़ ने चेतावनी दिया कि शिक्षक समस्या के समाधान न होने पर आगामी विधानसभा सभा में विधायक प्रत्याशी के विरोध में उतरेंगे। आगामी 29 दिसंबर को वाराणसी PMOकार्यालय का घेराव करेंगे तथा 7जनवरी को दिल्ली जंतर-मंतर पर धरना देगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता टी.डी.कालेज के प्रधानाचार्य डां.बीरेंद्र प्रताप सिंह ने तथा मंच का संचालन जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र एवं महामंत्री शरद सिंह ने सम्मिलित रूप में किया। प्रांतीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह ने अतिथियों का सत्कार साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।
इस अवसर पर कानपुर के प्रभारी रमाशंकर मिश्र, वाराणसी प्रभारी रितिका दुबे, कृष्ण मोहन यादव, अमित दुबे, श्यामधर मिश्र, शशिशेखर मिश्र, विकास सिंह, जयप्रकाश यादव, प्रकाश चंद पाल, नन्हकऊ गुप्त, प्रबंधक त्रिभुवन सिंह सहित सेकडों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।