Home मुंबई शिक्षिका को लॉकडाउन में बच्चों को पढ़ाने का मिला पुरस्कार

शिक्षिका को लॉकडाउन में बच्चों को पढ़ाने का मिला पुरस्कार

219
0

मुंबई,
मुंबई महानगर पालिका शिक्षण विभाग के पी/दक्षिण विभाग में कार्यरत मोतीलाल नगर मनपा हिंदी शाला की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीम. प्रभजीत कौर आर. बेदी ने लाकडाउन के दौरान अपनी शाला के छात्रों की खूब सहायता की।मोतीलाल नगर सिंह सभा गुरुद्वारे की सहायता से उन्होंने छात्रों को एरिया में जा जाकर खाद्य सामग्री वितरित किया। शिक्षक श्री इंद्रसेन सिंह तथा शाला की शिक्षिका ज्योति कागदड़ा की सहायता से पालकों को शाला में बुलाकर खाद्य सामग्री वितरित किया।इतना ही नहीं श्रीम. बेदी ने शाला इमारत के सुरक्षा रक्षकों तथा अनेक पालकों के खाने का प्रबंध भी स्थानीय गुरुद्वारे की सहायता से कराया। कोरोना का प्रभाव कम होने पर अपने छात्रों को स्थानीय गुरुद्वारे में एकत्रित कर उनका शैक्षणिक मार्गदर्शन भी किया।अपने छात्रों से विशेष लगाव और परिश्रम के परिणाम स्वरूप ही इस वर्ष उनकी कक्षा पाचवीं के कुल चौदह छात्र स्कालरशिप की मेरिट में चुने गए हैं।उनकी मेहनत और शाला के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए ही मनपा शिक्षण विभाग द्वारा उन्हें इस वर्ष महापौर पुरस्कार के लिए चयनित किया है।उनकी इस उपलब्धि पर अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा, पी/दक्षिण विभाग के की प्रशा. अधिकारी श्रीम.निशा यादव, विभाग निरीक्षक श्रीम.मीनाक्षी निषाद आदि लोगों ने उन्हें बधाई दी है। वरिष्ठ शिक्षक श्री शरद सिंह तथा अन्य तमाम शिक्षकों ने श्रीमती बेदी को महापौर पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply