Home मुंबई अभिभावक के बाद शिक्षक ही छात्रों का गुरु होता हैं- अनिल गलगली

अभिभावक के बाद शिक्षक ही छात्रों का गुरु होता हैं- अनिल गलगली

310
0

मुंबई। रामजीत कलावती एजुकेशन सेंटर प्राइवेट लिमिटेड यानी आर के क्लासेस का वार्षिकोत्सव में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कहा कि प्रतियोगिता की इस दौड़ में हर छात्रों को आगे बढ़ने की आवश्यकता हैं। अभिभावक के बाद शिक्षक ही छात्रों का गुरु होता हैं। साकीनाका के 90 फुट रोड़ स्थित योगीराज श्रीकृष्ण विद्यालय के प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य संयोजक कपिल यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में आर जे कॉलेज के प्रोफेसर इन्द्रसिंह सौद ने कहा कि छात्रों को समय अनुरुप बदलाव की चुनौती की स्वीकार करना चाहिए। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संगठक बलराम ठाकूर ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र छात्रों को कामयाबी हासिल करना चाहिए। यादव संघ मुंबई के अध्यक्ष रामस्वारथ यादव ने कहा कि सफलता के लिए छात्रों को संघर्ष करने की आवश्यकता हैं। साकीनाका के पुलिस निरीक्षक मछिन्द्र जाधव ने छात्रों को संस्कार को ग्रहण करने की बात पर जोर दिया।

सूत्र संचालन सुभाष गायकवाड़ ने किया। इस मौके पर पारस यादव, बंशीलाल सिंह, सिकंदर शेख, डॉ एम पी यादव, शिवशंकर यादव,बाबुलनाथ यादव, बरखुलाल पासी, हरिविलास चौहान, एड राजेश यादव,संतोष दुबे, बाबा कंथलाल, कैलाशनाथ यादव, प्रमोद पासी, सुनील यादव, मनीष पाल सहित यादव संघ मुंबई के पदाधिकारी उपस्थित थे। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया।

Leave a Reply