Home मुंबई शिक्षक नेता तथा मुख्याध्यापक के के सिंह सेवानिवृत्त

शिक्षक नेता तथा मुख्याध्यापक के के सिंह सेवानिवृत्त

476
0

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में कार्यरत शिक्षकों की आवाज कहे जाने वाले शिक्षक नेता तथा शिक्षक सभा के महासचिव कृष्ण कुमार सिंह सेवानिवृत्त हो गए। जौनपुर जिला के पट्टी नरेंद्रपुर के पास स्थित मुस्तफाबाद मैं पैदा हुए के के सिंह , 1989 में मनपा शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए थे। एक अच्छे शिक्षक होने के साथ-साथ के के सिंह अच्छे वक्ता तथा शिक्षकों के लिए संघर्ष करने वाले शिक्षक नेता के रूप में लोकप्रिय रहे उन्होंने सैकड़ों निलंबित तथा जांच के घेरे में आए शिक्षकों को बहाल कराने में अहम भूमिका अदा की।31 जुलाई को कुर्ला नौपाड़ा मनपा हिंदी शाला के शिक्षकों ने उनकी सेवानिवृत्ति विदाई की।

इस अवसर पर नरेंद्र बहादुर सिंह, शरद सिंह, योगेंद्र शर्मा, कमलेश द्विवेदी ,कमलेश राय, योगेंद्र सिंह, ब्रजेश उपाध्याय, ओम प्रकाश सिंह, प्रभाकर शुक्ला, देवेंद्र सिंह, मालती बिष्ट, राम प्रवेश पाल, दिनेश चंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे। शिक्षणाधिकारी महेश पालकर तथा अन्य अधिकारियों के साथ साथ अनेक मुख्याध्यापकों तथा शिक्षकों ने फोन कर के के सिंह को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply