Home बस्ती अधिकारियों के आदेश की खिल्ली उड़ा रहा शिक्षक

अधिकारियों के आदेश की खिल्ली उड़ा रहा शिक्षक

505
0
हमार पूर्वांचल
जौनपुर न्यूज़

बस्ती 13 दिसम्बर (हि.स)। प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लाख उपाय करें लेकिन शिक्षक, शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरेगी ? जब अधिकारी की बात शिक्षक ही मानने को तैयार नही। मामला जनपद के परसुरामपुर विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुकरौली कुवर का है। जहां पर तैनात शिक्षक श्रीराम यादव का स्थानान्तरण के एक वर्ष बाद भी शिक्षक यथास्थिति तैनात है। दरअसल पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तैनात दो शिक्षक का आपसी विवाद व मारपीट को देखते हुए तत्कालिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती सतेन्द्र कुमार सिंह ने विद्यालय के अध्यापक संजय कुमार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसाला परसरामपुर व श्रीराम यादव को पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरवटिया परसुरामपुर सम्बन्ध कर दिया। और घटना की जांच हेतु तीन सदस्यीय टीम गठित कर दिया। पूरे घटना क्रम में शिक्षक संजय  कुमार ने अपने विद्यालय में संबंध होकर शिक्षण कार्य में जुटे गये लेकिन श्रीराम यादव ने अभी भी स्थानान्तरण के एक वर्ष बाद तक उसी विद्यालय में कार्य कर रहे है। पूरे मामले के शिकायत कर्ता हरीश ने आयुक्त को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। उन्होने बताया कि 04 सितम्बर 2017 में दो खण्ड शिक्षा अधिकारी व वर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद 5 नवम्बर को जिला अधिकारी के आदेश के बाद भी शिक्षक श्रीराम यादव ने स्थानान्तरण आदेश नही माना। मामले को संज्ञान में लेते हुए आयुक्त ने जांच करवाने का आश्वासन दिया है। मामले की बात जब खण्ड शिक्षा अधिकारी परसरामपुर से की गयी तो उन्होने बताया कि स्थानीय कुछ लोगो के शह पर वह हट नही रहा है। दबाव बनाने पर विद्यालय पर ताला बन्द करने धकमी देते है।

Leave a Reply