Home मुंबई महाराष्ट्र में रक्त की कमी को पूरा करने में जुटे शिक्षक और...

महाराष्ट्र में रक्त की कमी को पूरा करने में जुटे शिक्षक और विद्यार्थी

657
0

मुंबई
महाराष्ट्र में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे ने सामाजिक संस्थाओं शैक्षणिक संस्थानों तथा महाराष्ट्र की जनता से रक्तदान करने की अपील की गई थी। महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ नासिक ने 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, रक्तदान पखवाड़े के रूप में घोषित किया है और कालेज स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजन करने की अपील की है। श्री नरसिंह के दुबे चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं धर्मदाय रुग्णालय में 22 दिसंबर और 27 दिसंबर को रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कॉलेज के शिक्षकों, छात्रों, कर्मचारियों के साथ- साथ नालासोपारा क्षेत्र के करीब 41 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सरला ब्लड बैंक ,वसई के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के संचालक डॉ ओमप्रकाश दुबे ने समस्त रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply