Home मुंबई नालासोपारा में शिक्षक सेना पैनल को मिला जोरदार समर्थन

नालासोपारा में शिक्षक सेना पैनल को मिला जोरदार समर्थन

605
0

मुंबई। दि मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग सहकारी बैंक लिमिटेड के पंचवर्षीय संचालक चुनाव में आज शिक्षक सेना पैनल का नालासोपारा में शिक्षन कों द्वारा जोरदार समर्थन किया गया। नालासोपारा पूर्व के कृष्णा मोरु पाटील देशमुख शैक्षणिक संकुल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नालासोपारा तथा विरार परिसर के शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सेना के अध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक के पी नाईक ने की। इस अवसर पर शिक्षक नेता कामता प्रसाद चौहान ,सभाजीत सिंह, हणमंत देसाई, हरिश्चंद्र दुबे ,दुर्गा प्रसाद मिश्रा, हलीम विनय दुबे, महाराणा प्रताप स्कूल के संचालक अशोक सिंह के अलावा शिक्षक सेना पैनल के सभी प्रत्याशी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता उपेंद्र राय ने किया। उपस्थित लोगों ने शिक्षक सेना पैनल को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। उपस्थित शिक्षकों ने भरोसा दिलाया कि इस बार शिक्षक सेना पैनल को भारी मतों से विजई बनाया जाएगा। 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय रखा गया है। मतदान के लिए शिक्षकों को बैंक का आईडी कार्ड या पासबुक ले जाना अनिवार्य है। शिक्षक सेना पैनल के प्रचार को मिल रहे प्रतिसाद को देखते हुए शिक्षक सेना के पदाधिकारी काफी उत्साहित नजर आ रहा हैं।

Leave a Reply