Home मुंबई शिक्षक सभा ने की अन्यायपूर्ण परिपत्रक रद्द करने की मांग

शिक्षक सभा ने की अन्यायपूर्ण परिपत्रक रद्द करने की मांग

373
0

मुंबई। मनपा शिक्षकों की यूनियन शिक्षक सभा ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर एफ/उत्तर विभाग द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते कोरोना ड्यूटी में हाजिर ना होने वाले 128 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस देने तथा उन्हें निलंबित करने की धमकी देने वाले परिपत्रक तथा एच पश्चिम विभाग द्वारा शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश देने वाले परिपत्रक को तत्काल रद्द करने की मांग की है।

शिक्षक सभा के महासचिव के के सिंह द्वारा मनपा आयुक्त को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों के चलते अधिकांश शिक्षक अपने मूल गांव चले गए हैं लाख डाउन के चलते सभी जिलों की सीमाएं सील है। साथ ही आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में वे शिक्षक हाजिर नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि शिक्षक सभा इन दोनों परिपत्रकों को तत्काल रद्द करने की मांग करती है।

Leave a Reply