Home जौनपुर प्रदेश सरकार के खिलाफ शिक्षकों ने फूंका बिगुल

प्रदेश सरकार के खिलाफ शिक्षकों ने फूंका बिगुल

 

जनपद जौनपुर मे रविवार को पुर्व सूचना के अनुसार माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा जनपद इकाई जौनपुर की एक आवश्यक बैठक राधिका इण्टरमीडिएट कॉलेज ,जौनपर मे आयोजित की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रद्धेय गुप्त की रही तथा मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष आर.पी.सिंह और विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष छोटेलाल यादव रहे। बैठक का उद्देश्य वित्तविहीन शिक्षकों के प्रति सरकार के उपेक्षात्मक रवैये के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार करना रहा। विदित हो कि प्रदेश में वित्तविहीन शिक्षक की दशा आर्थिक रूप से अत्यंत दयनीय है और पिछली सरकार ने इनके लिए दो सौ करोड का बजट भी आवंटित किया था परंतु वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने पर उसको भी रोक दिया । सरकार से इस संदर्भ में प्रदेश नेतृत्व द्वारा कई बार वार्ता भी हुयी परंतु कोई भी हल न निकलता देख वित्तविहीन शिक्षको ने सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने का संकल्प ले लिया है।इसी क्रम में आज की बैठक भी आयोंजित की गयी थी ।आज बनी रणनीति मे यह तय हुआ कि सर्वप्रथम आगामी 26 जुलाई को जिलाधिकारी को अपनी मॉग सम्बन्धी ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार तक अपनी बातों को पहुचाया जायेंगा और 15 अगस्त तक इंतजार किया जायेगा और जबाब न मिलने की स्थिति मे प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को देखतें हुयें वित्तविहीन शिक्षकों की ताकत को दिखाने के लिए एक बडा आंदोलन चलाया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश मिश्र ने किया और इस अवसर पर प्रधानाचार्य परिषद,वाराणसी के जिलाअध्यक्ष बालकृष्ण यादव ,प्रबंधक महासभा के प्रांतीय महासचिव श्रीप्रकाश मिश्र ,राजेश मिश्र, मनोज पटेल ,डॉ सुवास गुप्ता,जय सिंह यादव,राजीव यादव,अनिल सिंह,नरेंन्द शर्मा , सूर्यभान यादव,विजय बहादुर यादव,अनिल उपाध्याय ,तिर्थराज तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply