Home जौनपुर अमरनाथ राष्ट्रीय बौद्ध उ.मा.विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया

अमरनाथ राष्ट्रीय बौद्ध उ.मा.विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया

791
0

जौनपुर। जिले के पकड़ी ब्लाक स्थित अमरनाथ राष्ट्रीय बौद्ध उत्तर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एवं जिले में सबसे लोकप्रिय ब्लाक प्रमुख समरनाथ यादव, डायरेक्टर अखिलेश यादव, प्रिसिंपल श्रीमती बिंदु मिश्रा, वाईस प्रिंसिपल अजीत प्रताप यादव, शिक्षकों में कुसुम यादव, प्रदीपा यादव, रागिनी मिश्रा, विकास कन्नौजिया, सुमित सिंह सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक उपस्थित थे। शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

इस अवसर पर समारोह के मुख्य आकर्षण विद्यालय के प्रबंधक एवं क्षेत्र के सभी लोगों के लिए दिन-रात निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले ब्लाक प्रमुख समरनाथ यादव ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि मेरे क्षेत्र का हर बच्चा शिक्षा में अपना नाम रौशन करें। उन्होंने शिक्षक और शिक्षा के महत्तव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अच्छी शिक्षा का होना अनिवार्य है। यह नेक कार्य एक शिक्षक ही कर सकता है। मुझे फक्र है कि मेरे विद्यालय के सभी शिक्षक अच्छी शिक्षा दे रहे है।

छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस पर भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। तत्पश्चात भव्य केक काटकर छात्रों में वितरित किया गया। छात्रों ने खुश होकर कहा कि सबसे अच्छा स्कूल हमारा है।

Leave a Reply