जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका के साथ दुर्व्यवहार करने और अभिलेख फाड़ने का मामला मंगलवार को तूल पकड़ लिया। इलाके के सभी परिषदीय स्कूलों के अध्यापक एकजुट होकर मुंगराबादशाहपुर थाने का घेराव कर दिया। और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय द्वारा आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा करने के बाद आक्रोशित अध्यापकों का गुस्सा शांत हुआ।
प्राथमिक विद्यालय हेमापुर की सहायक अध्यापिका आमरीन अंसारी का आरोप है कि सोमवार को हेमापुर गांव निवासी कक्षा 5 के छात्र अमित यादव पुत्र गणेश यादव और कक्षा 4 के छात्र प्रियांशु यादव पुत्र दयाशंकर यादव किसी बात को लेकर पढाई के दौरान आपस में गाली गलौज करने लगे। दोनों छात्रों को समझा बुझाकर घर भेज दिया। मंगलवार को स्कूल खुलने पर अमित के परिवार की महिलाएं स्कूल पहुंच कर अध्यापिका के साथ मारपीट करने के साथ दुर्व्यवहार करने लगी। और रजिस्टर को फाड़ दिए। अध्यापिका ने डायल 100 पर काल करके पुलिस को जानकारी दी। पुलिस के आने पर आरोपी महिलाएं भाग ली।
पीड़ित अध्यापिका आमरीन अंसारी ने संगठन को घटना के बारे में बताया। शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजीव रत्न तिवारी और मंत्री संजय मिश्र के साथ ब्लाक के सभी स्कूलों के शिक्षक पीड़ित अध्यापिका के साथ मुंगराबादशाहपुर थाने पर पहुंच गये। सहायक अध्यापिका आमरीन अंसारी की तहरीर पर पुलिस ने छात्र कु मां गुड़िया, दादी सरस्वती, अनीता और दो अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।