Home बस्ती प्रेरणा एप के विरोध में गरजे शिक्षकः मुख्यमंत्री को भेजा 22 सूत्रीय...

प्रेरणा एप के विरोध में गरजे शिक्षकः मुख्यमंत्री को भेजा 22 सूत्रीय ज्ञापन

717
0

9 सितम्बर से बीएसए कार्यालय पर अनशन की चेतावनी

बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में बुधवार को शिक्षकों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर प्रेरणा एप समाप्त करने सहित मुख्यमंत्री को सम्बोधित 22 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार बस्ती को सौंपा। धरने को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि प्रेरणा एप शिक्षक विरोधी है, इससे शिक्षकों की निजता का हनन होगा। देश में कोई भी डाटा सुरक्षित नही है। प्रेरणा एप से महिला शिक्षिकाओं, छात्राओं के चित्रों के दुरूपयोग की आशंका है। कहा कि अध्यापक शिक्षक दिवस को अपने विद्यालयों में धूम-धाम से मनायेंगे। सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया कि कोई भी शिक्षक प्रेरणा एप को डाउन लोड नहीं करेगा और न ही किसी प्रकार के सेल्फी को विभाग के अधिकारियोें को भेजा जायेगा। किसी भी प्रकार के अवकाश को मोबाइल के माध्यम से अधिकारियों को मैसेज नहीं भेजा जायेगा, केवल पत्र व्यवहार में अंकित किया जायेगा।

11 से 13 सितम्बर तक सांसद और विधायकों को प्रेरणा एप सम्बंधी ज्ञापन दिया जायेगा। 16 सितम्बर को मशाल जलूस निकालकर प्रेरणा एप के शासनादेश की प्रतियां जलायी जायेंगी। यदि आवश्यकता पड़ी तो प्रेरणा एप के शासनादेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी जायेगी। धरने में निर्णय लिया गया कि 41456, 12460, 72000, 166448 पुर्न मूल्यांकन आदि हुई सभी भर्ती के शिक्षकों के बकाये का भुगतान वरिष्ठता सूची का प्रकाशन और विकास क्षेत्र हर्रैया के अनियमित रूप से अंग्रेजी माध्यम के चयनित विद्यालयों का परिवर्तन तीन दिन के अन्दर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नहीं किया गया तो 9 सितम्बर से बीएसए कार्यालय पर अनशन किया जायेगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष एवं सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय को सांसद द्वारा विकास भवन स्थित कार्यालय में बुलाकर गाली देने की कड़े शव्दों में शिक्षकों ने निन्दा किया और उनके 11 सितम्बर को आयोजित धरने का समर्थन किया।

बीएसए कार्यालय पर देर शाम तक चले धरने को संरक्षक शिव कुमार तिवारी, मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेश मिश्र, अभय सिंह यादव, अम्बिका पाण्डेय, राजकुमार सिंह, शैल शुक्ल, महेश कुमार, पुष्पलता पाण्डेय, कुसम लता श्रीवास्तव, विजय प्रकाश चौधरी, राम प्रकाश शुक्ल, रामभरत वर्मा, दिवाकर सिंह, अभिषेक उपाध्याय, इन्द्रसेन मिश्र, सतीश शंकर शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, सन्तोष शुक्ल, शशिकान्त धर दूबे, आनन्द दूबे, नरेन्द्र पाण्डेय, सन्तोष कुमार शुक्ल, बब्बन पाण्डेय, देवेन्द्र वर्मा, सरिता पाण्डेय आदि ने सम्बोधित करते हुये प्रेरणा एप का मुखर विरोध किया। धरने में सूर्य प्रकाश शुक्ल, योगेश्वर शुक्ल, उमाशंकर मणि, स्कन्द मिश्र, भाष्कर दूबे, राजेश चौधरी, मो. हनीफ, गिरजेश चौधरी, रमेश विश्वकर्मा, राजेश मिश्रा, सुनील तिवारी, त्रिलोकीनाथ, मारूफ खान, राघवेन्द्र उपाध्याय, चन्द्रशेखर पाण्डेय, मुक्तिनाथ वर्मा, दिनेश वर्मा, सुनील पाण्डेय, रीता शुक्ला, वंदना मिश्र, उर्मिला शुक्ल, स्नेहा, श्रद्धा, संदेश रंजन, ओम प्रकाश, अखिलेश चौधरी, प्रमोद पासवान, शमशुल हुदा, पटेश्वरी निषाद, गुरूलाल, अखिलेश सिंह, योगेश सिंह, गिरजेश सिंह, जे.पी. चौधरी, ओम प्रकाश पाण्डेय, मो. खालिदके साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।

Leave a Reply