शव को पुलिस कब्जे में लेकर अन्त्य परिक्षण के लिए भेजी।
गोपीगंज थाना छेत्र के डेरवा भवानीपुर गांव में ननिहाल में रह रही किशोरी निधि मिश्रा 17 पुत्री मिथिलेश मिश्रा निवासी फ़रियईया देवनाथपुर की ढिबरी से लगी आग में गम्भीर रूप से झुलसने से हुई मौत।परिजनों के मुताबिक बताया गया कि निधि जब डेढ़ वर्ष की थी तब से ही अपने ननिहाल डेरवा भवानीपुर गांव नानी फुल कुमारी पांडे पत्नी स्वर्गीय गौरी शंकर पांडे के घर रहकर गोपीगंज स्थित एक निजी विद्यालय में इंटरमीडिएट की छात्रा थी नानी फूल कुमारी पांडे ने बताया कि भोर के लगभग 4:30 बजे के करीब जब मैं उठी तो देखा नतीनी निधि ढेबरी जलाकर पढ़ रही थी जिससे मैं चाय बनाने के लिए बोलकर घर के बाहर नीम के पेड़ के पास पहुंचकर पूजा पाठ करने लगी। और जब वहां से वापस पहुंची तो निधि पूरी तरह से जल चुकी थी और उसकी मौत हो चुकी थी। बताते चलें ननिहाल में किशोरी की नानी परनाना और स्वयं निधि ही रहा करते थे निधि के पिता दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं निधि 4 बहनों व एक भाई में सबसे बड़ी थी वहीं घटना की सूचना मिलने पर निधि की मां अपने मायके पहुची। वही परिजनों ने घटना की सूचना गोपीगंज कोतवाल शेषधर पांडे को दिया मौके पर पहुचे कोतवाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में लगे।