भदोही। ज्ञानपुर तहसील के कंचनपुर में स्थित गौशाला में एक गाय की मौत की खबर के बाद तहसीलदार ज्ञानपुर देवेन्द्र कुमार ने गौशाला का किया निरीक्षण। और संचालक को दी गायों की सही देखभाल करने की हिदायत।
जानकारी के मुताबिक कंचनपुर गौशाला में एक वृद्ध गाय की मौत हो जाने से लोगो ने गौशाला में गायों की मरने की खबर फैला दी। जिससे जिला प्रशासन ने खबर को संज्ञान में लिया और गौशाला की हकीकत जानने के लिए शनिवार को तहसीलदार ज्ञानपुर ने गौशाला का निरीक्षण किया। और गौशाला की हकीकत देखी। तहसीलदार ने गायों के चारा-भूषा, रख-रखाव व साफ-सफाई तथा दवा से जुडी भी जानकारी ली। संचालक को शासन के मंशानुरूप गौशाला संचालन की हिदायत दी। मालूम हो कि कंचनपुर गौशाला में 75 से अधिक गायें है। जिनमें तीन गायों को कुछ समस्या है वहां चिकित्सक है और गायों को दवा व इंजेक्शन के माध्यम से ईलाज कर रहे है। तहसीलदार ने गौशाला के निरीक्षण की रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी को सौपी।